हरदोई। जिले की शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक कॉस्मेटिक कारोबारी ने अपने यहां कार्य करने वाली एक महिला सेल्समैन से संबंध बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और जब उसने विरोध किया तो उसकी आपत्तिजनक तस्वीर वायरल कर दी। युवती ने कोतवाली में आरोपी कारोबारी के खिलाफ तहरीर दी है । पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती मोहल्ला दिलेरगंज स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान पर कार्य करती थी। कार्य करने के दौरान कॉस्मेटिक कारोबारी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शारीरिक संबंध बना लिए। शारीरिक संबंध बनाने के दौरान चतुर कॉस्मेटिक कारोबारी ने युवती के आपत्तिजनक फोटो बनाकर अपने मोबाइल में संरक्षित कर लिए। युवती के अनुसार पिछले दो वर्ष से आरोपी उसके साथ फोटो वायरल करने की धमकी देकर संबंध बना रहा था। युवती के अनुसार उसने आरोपी को बात करने के लिए मना किया और अपना मोबाइल बंद कर कॉस्मेटिक कारोबारी को ब्लॉक कर दिया तो कॉस्मेटिक कारोबारी ने युवती के बहन से बात कराने के लिए कहा। युवती द्वारा बात न किये से नाराज होकर आरोपी ने बहन के मोबाइल पर आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरी बात बताई और प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आरोपी कॉस्मेटिक कारोबारी को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।