Graminsaharalive

Top News

युवकों के पथराव व फ़ायरिंग का वीडियो वायरल, सुरक्षा के दावे विफल

युवकों के पथराव व फ़ायरिंग का वीडियो वायरल, सुरक्षा के दावे विफल

हरदोई में 13 मई को लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुछ युवक पथराव और फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर युवकों का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा है वीडियो शहर में पुलिसिंग व्यवस्था की भी पोल खोल रहा है। आचार संहिता लागू होने के साथ जहां जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर है वही युवक पथराव करते और एक युवक फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है। फायरिंग कर रहें युवक के हाथ में देसी तमंचा है जो कि जनपद के साथ शहर की क़ानून व्यवस्था को बेनकाब कर रहा है। एक और जहां पुलिस प्रशासन लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त कर रहा है जिलाधिकारी मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील कर रहे हैं वहीं इस तरह का वीडियो लोगों में दहशत बनाने के लिए काफी है।हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।अब देखने वाली बात यह होगी कि यह युवक क्यों पथराव कर रहे हैं और युवक के पास देसी तमंचा कहां से आया है।

फ़ायर करता युवक

हरदोई में शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया था हरदोई में ज़्यादातर लोगों के पास अवैध शस्त्र चोरी छुपे रखें मिल जाएंगे क्योंकि हरदोई अवैध शस्त्र से लेकर कच्ची शराब के लिए काफी प्रसिद्ध है। सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 5-6 युवक एक दिशा में पथराव करते नजर आ रहे हैं। युवक एक के बाद एक पत्थर फेंक रहे हैं।युवकों के पथराव के चलते मोहल्ले के लोगो में दहशत का माहौल है जबकि वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला पथराव के कारण सड़क पर किनारे खड़ी नजर आ रही है। वायरल हो रहें वीडियो में पथराव कर रहे हैं युवक में से एक युवक के पास देसी असलाह भी देखा गया हैं। युवक उस देसी असलाह से फायरिंग भी सामने की ओर कर रहा है। ऐसे में जनपद में और शहर की पुलिसिंग व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में है। इस तरह का वीडियो आचार संहिता के बाद वायरल होना पुलिस की मुस्तादी की पोल खोल रहा है। जनपद में अर्ध सैनिक बल और पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी प्रतिदिन शाम को शहर का भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिला रहे हैं। लेकिन जिस तरह से शहर के झबरापूर्वा का वीडियो वायरल हो रहा है वह पुलिस के लिए चुनौती साबित कर रहा है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि वायरल होने वीडियो का संज्ञान दिया गया है कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।राकेश कुमार की तहरीर पर अभियोग दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों को बख्शा नहीं जाएगा। वायरल वीडियो में दिख रहे युवाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस युवकों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!