हरदोई।रिजर्व पुलिस लाइन में यातयात माह नवंबर का समापन हुआ। पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी द्वारा सभी छात्र-छात्रओं,चालकों को यातायात के नियम, यातायात के संकेत व सड़क पर सुरक्षित चलने के छोटे-छोटे टिप्स बताएं गए।
पुलिस अधीक्षक ने यातायात शब्द का अर्थ व हमारा जीवन कितना सुरक्षित है और इन नियमों को जीवन में अपनाकर जीवन को सुरक्षित बनाने हेतु जागरुक किया गया, साथ ही शासन द्वारा प्रदत्त विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी हरपालपुर, क्षेत्राधिकारी यातायात व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।