Graminsaharalive

Top News

मौसमी चटर्जी को “स्टार्स नाइट सीज़न 5 एशिया पैसिफिक इंडिया एंड बिज़नेस अवार्ड्स 2025 में किया गया सम्मानित

मौसमी चटर्जी को “स्टार्स नाइट सीज़न 5 एशिया पैसिफिक इंडिया एंड बिज़नेस अवार्ड्स 2025 में किया गया सम्मानित

हरदोई

मौसमी चटर्जी प्राचार्या सेंट ज़ेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरदोई को प्रतिष्ठित स्टार्स नाइट – एशिया पैसिफिक इंडिया एंड बिज़नेस अवार्ड्स सीज़न 5 में अवार्डी के रूप में सम्मानित किया गया। यह भव्य आयोजन रविवार, 29 जून को आईटीसी सोनार, कोलकाता में संपन्न हुआ।हाई होप्स और सौरव हरियाणवी द्वारा प्रस्तुत इस ग्रैंड फिनाले में देशभर से कई प्रमुख हस्तियाँ और व्यवसायिक नेता शामिल हुए। बॉलीवुड की मशहूर हस्तियाँ महिमा चौधरी, संगीता बिजलानी, और अभिनेता-निर्माता सौरव हरियाणवी भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।मौसमी चटर्जी, जिन्हें मिसेज इंडिया 2024, मिसेज इंटरनेशनल 2024, समाजसेविका, प्रेरक वक्ता, यूट्यूबर और अभिनेत्री के रूप में भी जाना जाता है, को शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी का है जो शिक्षा, सेवा और सशक्तिकरण के सफर में मेरे साथ रहे हैं

इस शाम को और भी खास बना दिया जब रात 12 बजे उनका जन्मदिन भी था, जिससे यह पुरस्कार समारोह व्यक्तिगत रूप से भी बेहद खास बन गया। साथ ही, उसी दिन उनकी माताजी अस्पताल से पूर्णतः स्वस्थ होकर घर लौटीं, जिसने इस अवसर को और अधिक भावनात्मक व सुखद बना दिया।इस मौके पर मौसमी चटर्जी ने कहा मैं इस सम्मान को पाकर बेहद गौरवांवित और भावुक महसूस कर रही हूँ। यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी का है जो शिक्षा, सेवा और सशक्तिकरण के सफर में मेरे साथ रहे हैं। जन्मदिन का यह उपहार और माँ की स्वस्थ वापसी मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी बन गई है।द थ्रोन ऑफ एक्सीलेंस” की थीम पर आधारित यह आयोजन उन नेताओं को समर्पित था जो नवाचार, सहानुभूति और दूरदृष्टि से समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं — और मौसमी चटर्जी इस दृष्टिकोण की प्रेरणास्रोत बनीं।

मोहित शर्मा

Related Articles

error: Content is protected !!