हरदोई।मौरंग से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कस्बे की बाजार में एक युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।घटना के बाद पुलिस ने चालक सहित ट्रक को हिरासत में ले लिया तथा परिजनों को घटना की सूचना दी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सूरापुर गांव निवासी लगभग 45 वर्षीय राजपाल कुशवाहा पुत्र नन्हेलाल रविवार को हरपालपुर कस्बे में बाजार से कुछ सामान की खरीददारी करने आया था।वह साइकिल को हांथ में पकड़कर पैदल बाजार में जा रहा था।उसी समय सांडी की तरफ से एक मौरंग से भरा हुआ तेज रफ्तार ट्रक आ गया और राजपाल को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया तथा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी।मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाई शुरू कर दी है।