हारदोई। मौनी अमावस्या के अवसर पर बघौली क्षेत्र के विराजीखेड़ा गांव से सीतापुर के नैमिषारण्य तीर्थ गए श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली बेनीगंज के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक महिला श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई वह एक किशोरी ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा दिया। इस घटना में बीस से अधिक श्रद्धालु घायल हैं जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। डीएम एसपी सहित अधिकारी मेडिकल कॉलेज में मौजूद है डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों के इलाज करने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार थाना बघौली थाना क्षेत्र के विराजीखेड़ा गांव से दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु मौनी नहाने नैमिषारण्य तीर्थ गए थे। शाम करीब 5 बजे जब यह लोग वापस लौट रहे थे तभी बेनीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदोई-सीतापुर मार्ग पर शुक्लापुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक अनिल की पत्नी अनीता की मौके पर मौत हो गयी और करीब 20 अन्य घायल हो गए।ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल भेजा। मेडिकल कालेज में अनूप की 16 वर्षीय पुत्री पूजा की मौत हो गयी। घटना की जानकारी लगते ही डीएम एमपी सिंह एवं एसपी केसी गोस्वामी मेडिकल कालेज पहुंचे और घायलों का हाल लेते हुए डाक्टरों से बेहतर चिकित्सा करने के निर्देश दिए।
डीएम एमपी सिंह ने बताया कि जो प्राथमिक जानकारी आ रही है उसके अनुसार सामने से बोलेरो तेज रफ्तार में आ रही थी और इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली चालक उसको बचाने में नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है बाकी सभी घायलों का इलाज चल रहा है, जो गंभीर रूप से घायल हैं उनको ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया जाएगा।