शाहाबाद (हरदोई)।सहायक आयुक्त (औषधि) लखनऊ मण्डल बृजेश कुमार, एवं औषधि निरीक्षक स्वागतिका घोष के साथ संयुक्त रूप से फर्म मेसर्स मोहन मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर लगभग 70000 रुपए की लागत की दवाइयां सीज कर दी गई। प्रोपराइटर- विश्व मोहन पुत्र ओम प्रकाश लोधी निवासी-वेझा चौराहा, शाहाबाद पर छापे की कार्रवाई के दौरान दवाइयां के क्रय-विक्रय का विवरण प्रस्तुत नहीं कर सके।
आपको बताते चलें नशीली दावों के कारोबार की शिकायत पर इससे पूर्व भी छापे की कार्रवाई की गयी थी। छापे के दौरान उक्त दुकान बन्द पायी गयी थी। मौके पर फर्म पर नोटिस चस्पा करते हुए थाना शाहाबाद, को फर्म की निगरानी हेतु पत्र प्राप्त कराया गया था।
शनिवार को छापे के दौरान फर्म के प्रोपराइटर विश्व मोहन पुत्र ओम प्रकाश निवासी-ग्राम सोहरा, शाहाबाद देहात को बुलाया गया, जो मौके पर उपस्थित हुए। मौके पर उक्त प्रतिष्ठान से सम्बन्धित अभिलेख मांगा गया उनके द्वारा कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। फर्म प्रोपराइटर द्वारा अपनी दुकान को खोला गया। खुलने के दौरान भारी मात्रा में औषधियां प्रदर्शित एवं भण्डारित पायी गयी। जिसका मौके पर क्रय-विक्रय विल प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके क्रम में अवैध औषधियों को जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 70,000/- (रूपया सत्तर हजार) को सीज किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान 02 संदिग्ध औषधियों एलोपैथिक के नमूने जांच/विश्लेषण हेतु एकत्र किये गये।
ड्रग इंस्पेक्टर स्वागतिका घोष ने बताया कि विश्व मोहन पुत्र ओम प्रकाश के विरूद्ध सक्षम न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया जायेगा।