हरदोई- सदर सांसद जयप्रकाश ने अपने हरदोई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सांडी नगर मंडल के मोहल्ला नवाबगंज के बूथ संख्या 40 में प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशानुसार लाभार्थी संपर्क अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने महिला लाभार्थियों से संपर्क किया व उनके साथ सेल्फी ली। लाभार्थियों को पत्रक वितरित किये। इसके उपरांत सभी लाभार्थियों को सरकार की सभी योजनाओं को विस्तार से समझाया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोंच व नीति में मातृ शक्ति का हित सर्वोपरि है। मोदी सरकार के कार्यकाल में योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचा है।इस अवसर पर सांडी नगर मंडल संयोजक सुशील कुमार गुप्ता मंडल अध्यक्ष श्यामजी शर्मा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश गुप्ता प्रदीप पाठक जितेंद्र सिंह अमित वर्मा राजपाल सिंह गुड्डू गुप्ता धीरेन्द्र सिंह अनिल सिंह तथा समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।