शाहबाद हरदोई। व्लोसम वेलफेयर एसोसिएशन और सीतापुर आई अस्पताल की जानिब से एक निशुल्क नेत्र कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 100 मरीजों का पंजीकरण कर नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें तकरीबन 40 मरीज मोतियाबिंद के लिए चिन्हित किए गए। जिनको बस द्वारा डॉक्टरों की टीम अपने साथ ले गई। सीतापुर में ऑपरेशन होने के बाद उनको बस से ही शाहाबाद में छोड़ा जाएगा। इस अवसर पर मौजूद संस्था की संस्थापक नीलम मिश्रा ने कहा सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा यह अच्छा काम किया जा रहा है। लोगों की आंखों की रोशनी लाना पुनीत कार्य है। आयोजक डॉ शाहिद अली ने कहा कि वह लगातार 10 सालों से सीतापुर आंख अस्पताल की जानिब से मोतियाबिंद कैम्प का आयोजन करते आ रहे हैं। डाक्टर शाहिद और उनकी टीम ने आए हुए सभी डॉक्टरों का धन्यवाद अदा किया। सीतापुर से आई हुई डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर वागेश त्रिपाठी, कोमल बघेल, काजल, विष्णु केस त्रिपाठी, सत्य प्रकाश दुबे, अनिल कुमार राय शामिल रहे। डॉक्टर शाहिद अली, डॉक्टर वलीम, डाक्टर आसिफ, अवनीश, नीलम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।