कछौना, हरदोई। वर्षों से राजनीति में सक्रिय राजनीति के पुरोधा पूर्व मंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नरेश अग्रवाल के कर कमलों द्वारा कछौना कस्बे के उन्नत विद्यालय यू०जे० इंटरनेशनल विद्यालय में अशोक अग्रवाल व विधान परिषद सदस्य व जगदीश गुप्ता संरक्षक यू०जे० इंटरनेशनल विद्यालय कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में विद्यालय के सभागार में मेधावी पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के दसवीं कक्षा के मेधावी छात्रों एवं छात्राओं (सत्र 2022-2023) को पुरस्कार वितरित किया गया। जिसमें आलोक राय 93.4% एवं नेहा राठौर 91.8% को साइकिल और जितेंद्र कुमार 87.2% सृष्टि भाटिया 87%, अदिति गुप्ता 85.8%, अश्विन सिंह 84.6%, अभी गुप्ता 84.4%, इशिका सिंह 81.8%, युवराज गुप्ता 81.2% को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। नरेश अग्रवाल ने विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान नरेश अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय में हमेशा छात्र-छात्राओं को एक स्वस्थ और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धी महौल प्रदान किया जाना चाहिए, पुरस्कार से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस सफल कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवम गुप्ता प्रबंधक यू०जे० इंटरनेशनल विद्यालय ने की। कार्यक्रम का समापन जगदीश गुप्ता एवं एवं उमा गुप्ता के सराहना पूर्ण शब्दों से हुआ ।