हरदोई।हरपालपुर -बड़ा गांव मार्ग पर अबैध रूप से संचालित एक क्लीनिक पर सीएचसी अधीक्षक ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पहुंचकर अचानक छापा मारा,छापेमारी के दौरान एक मरीज को भर्ती कर उसको बोतल चढ़ाई जा रही थी।चिकित्साधीक्षक ने अबैध क्लीनिक संचालक से कागजात तलब किये है।
आपको बताते चलें कि हरपालपुर -बड़ागांव मुख्य मार्ग पर चाऊंपुर में डोली मेडिकल स्टोर की दुकान है।मेडिकल स्टोर की लाइसेंस के साथ ही यहां अवैध रूप से क्लीनिक संचालित किया जा रहा है।अबैध क्लीनिक संचालन की सूचना मिलते ही सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आनंद पांडेय ने स्वास्थ्य टीम के साथ अचानक छापामार कर औचक निरीक्षण किया।जिसमें क्लीनिक संचालक कोई भी बैध कागजात प्रस्तुत नही कर पाया। निरीक्षण के दौरान डोली मेडिकल स्टोर पर भर्ती एक मरीज के ऊपर बोतल चढ़ाते चढाई जा रही थी। अधीक्षक ने बताया कि इनके पास सिर्फ मेडिकल का लाइसेंस है ये क्लीनिक नहीं चला सकते हैं।उन्होंने बताया कि अभिलेख देखकर जो भी कमी मिलेगी उस पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।