हरदोई।मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से ठगी कर ली गयी। पीड़ित ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस द्वारा अभी कार्रवाई कोई एक्शन नहीं लिया गया है जिससे पीड़ित परेशान है।
जानकारी के अनुसार मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव खेमीपुर निवासी संदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय राजबहादुर ने कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी धीरज सिंह पुत्र राज बहादुर के द्वारा मेट्रो में नौकरी दिलवाने के नाम पर उससे 1,15000 रुपए लिए गए और पीड़ित को मेट्रो का फर्जी लेटर कार्ड और आई कार्ड बनाकर थमा दिया। पीड़ित के द्वारा लेटर कार्ड की तिथि के आधार पर जब मेट्रो कार्यालय पहुंचा तो वहां पर कर्मचारियों के द्वारा फर्जी लेटर बताया गया। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के पास फोन किया तो वह फोन उठाना उचित नहीं समझा। इसके बाद पीड़ित ने उनके पते के आधार पर पहुंच और रुपए वापस मांगे तो आजकल आजकल का इंतजार करते करते 3 वर्ष गुजार दिए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन एक सप्ताह से अधिक हो जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न नही हुई। इस मामले में कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि इस मामले की उन्हें कोई जानकारी ही नहीं है।