शाहाबाद हरदोई। मंझिला थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गाजी गांव में एक दबंग द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से एक चार वर्षीय मासूम को कुचल देने के बाद मंझिला पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न किए जाने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा काट दिया। गुस्साए परिजनों ने गुरुवार को तकरीबन 11:30 बजे जमुरा सिकंदरपुर कल्लू मार्ग पर बच्चे का शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और परिजनों तथा ग्रामीणों को समझा बूझाकर जाम खुलवाया। परिजनों का आरोप था कि आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहा है और उसका ट्रैक्टर भी पुलिस ने अपने कब्जे में नहीं लिया। क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा ने कार्रवाई का पूरा आश्वसन दिया। उसके बाद गुस्साए परिजनों ने जाम खोला और शव का अंतिम संस्कार किया। 5 नवंबर को शाम तकरीबन 4:30 बजे फत्तेपुर गाजी गांव में आदेश का 4 वर्षीय पुत्र रौनक खेल रहा था। उसी समय गांव के अखिलेश सिंह उर्फ केपी ने ट्रैक्टर से रौनक को रौंद डाला था जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजन उसे गंभीर हालत में सीएचसी लाए थे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मंझिला पुलिस ने रिपोर्ट पंजीकृत कर ली लेकिन आरोपी के विरुद्ध न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही उसके ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया था। जिससे ग्रामीण काफी नाराज थे। मंझिला पुलिस की लापरवाही के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा ने बताया आरोपी अखिलेश सिंह उर्फ कप को गिरफ्तार करके पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है।