विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने नया गाँव, मुबारकपुर स्थित 100 शैया संयुक्त चिकित्सालय में फीता काटकर तथा प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी ने बताया कि एक से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य कई विभाग भी सहयोग कर रहे हैं। अभियान की सफलता विभागों के समन्वय और समय से उनके द्वारा संपादित की जाने वाली गतिविधियों पर निर्भर है। इसके साथ ही इसमें जनसमुदाय का सहयोग भी बहुत जरूरी है । इस बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह मच्छर जनित परिस्थितियां उत्पन्न न करें । इसके लिए जो भी सुझाव, सलाह का प्रचार प्रसार किया जा रहा है उनको माने जिससे कि हम मच्छर जनित बिमारियों जैसे डेंगू,मलेरिया आदि से बचे रहें ।
11 से 31 अक्टूबर 2024 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा
11 से 31 अक्टूबर 2024 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करेंगे दस्तक अभियान के तहत बुखार और खांसी के रोगियों, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस(आईएलआई), टीबी, फ़ाइलेरिया, कालाजार और कुष्ठ के रोगियों, कुपोषित बच्चों की सूची बनायेंगी। जिन घरों के भीतर मच्छर का लार्वा पाया जाएगा उनका चिन्हीकारण कर सूचना ब्लॉक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर प्रेषित की जाएगी । इसके साथ ही प्रतिदिन 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पांच व्यक्तियों में गैर संचारी रोगों डायबिटीज, हाइपरटेंशन तथा क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज और कैंसर आदि की स्क्रीनिंग के लिए सीबैक फॉर्म भरेंगी और व्यक्ति की स्क्रीनिंग सीचओ/एएनएम के माध्यम से करेंगी। इसकी मॉनिटरिंग नोडल अधिकारी गैर संचारी रोग तथा डीसीपीएम द्वारा की जाएगी।
इसके अतिरिक्त पूरे माह के दौरान विशेष साफ सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाकर संचारी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए गतिविधियों की जाएँगी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार व जिला मलेरिया अधिकारी जीतेन्द्र कुमार द्वारा कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी जनमानस को दी गई। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सहयोगी संस्था यूनिसेफ एवं पथ संस्था के जिला समन्वयक उपस्थित रहे। इसी क्रम में समस्त ब्लॉक स्तर पर संचारी अभियान का आयोजन किया गया।