हरदोई । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पूर्व हरदोई को 541 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उधरनपुर मोहल्ले में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में महिलाओं से सीधे संवाद करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। भीड़ देखकर गदगद के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहाबाद में 151 परियोजनाओं का लोकार्पण और 64 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों के विकास के प्रति पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश से पूरी तरह से माफिया राज समाप्त हो चुका है। उत्तर प्रदेश में अब लोग है भयमुक्त होकर जी रहे। उन्होंने कहा सरकार सभी वर्गों का विकास कर रही है। महिलाओं, नौजवानों, किसानों, मजदूरों बेरोजगारों सभी के लिए कल्याणकारी योजनाओं चला रही है। इस मौके पर सरकार की उचित शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी, सहकारिता मंत्री और जनपत भारी जेपीएस राठोर, सांसद जयप्रकाश रावत, नरेश अग्रवाल, अशोक बाजपेई आदि मौजूद रहे।