हरदोई पाली क्षेत्र के रमनगरिया गावं में घर से लापता हुए आठ वर्षीय मुक़बाधिर बालक का शव गावं के पास स्थित तालाब में तीसरे दिन ग्रामीणों ने उतराता देखा। जिसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पाली थाने के रमनगरिया गावं निवासी श्रीपाल कुशवाहा का मुख़बाधिर पुत्र रोहित (8) बीते सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे सड़क पर खेलते समय कहीं लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नही चला था। दूसरे दिन परिजनों ने बेटे के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी। बुधवार को गावं के ही राधेश्याम अपनी भैंस को पानी पिलाने तालाब के पास ले गए थे तभी उन्हें तालाब के बाहर कपड़े रखे मिले और रोहित का शव तालाब में उतराता हुआ दिखाई दिया। जिसकी जानकारी उन्होंने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। मृतक दो भाई व एक बहन में दूसरे नंबर का था। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया है कि प्राथमिक जांच में बालक के नहाने के दौरान हादसे का शिकार होने की बात सामने आ रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।