पाली, हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के मुंडेर गांव में परचून की दुकान पर सामान खरीदने गए एक युवक की साइकिल चोरी हो गई, साइकिल चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
जानकारी करने पर पता चला कि पाली थाना क्षेत्र के खनिकलापुर गांव निवासी एक युवक मुंडेर गांव में वकील की परचून की दुकान पर सामान खरीदने साइकिल से बीती 11 अक्टूबर को गया था। साइकिल दुकान के सामने खड़ी करके वह दुकान पर सामान खरीदने लगा। इसी दौरान एक युवक आया और उसकी साइकिल चोरी कर ले गया, साइकिल चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं मामले को लेकर पाली थाना पुलिस का कहना है, घटना की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।