पाली, हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के मुंडेर गांव में बुधवार सुबह को तालाब किनारे बैठे मोर पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। मौके से गुजर रहे गांव निवासी युवक ने आवारा कुत्तों से मोर की जान बचाई। कुत्तों के हमले से मोर गंभीर रूप से घायल हो गया, युवक व अन्य ग्रामीणों ने घायल मोर का इलाज किया।
जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के मुंडेर गांव में बुधवार सुबह को तालाब किनारे राष्ट्रीय पक्षी मोर बैठा था, तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से मोर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से गुजर रहे गांव निवासी सचिन दीक्षित ने आवारा कुत्तों से मोर को बचाया और पाली थाना पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। घायल मोर का सचिन दीक्षित व अन्य ग्रामीणों ने उपचार किया। फारेस्टर आशीष पाल के निर्देश पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मोर को अपने साथ ले गई है।