हरपालपुर,हरदोई। मिशन शक्ति अभियान के तहत अरवल थाना क्षेत्र के रघुवीर सिंह इंटर कालेज दहेलिया में पुलिस की पाठशाला में महिला आरक्षी ने छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के महत्व और सुरक्षित व्यवहार के बारे में जानकारी देते हुए महिला हेल्पलाइन नम्बरो और साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया।
जानकारी के अनुसार अरवल थाने पर तैनात महिला आरक्षी मधुबाला ने थाना क्षेत्र के रघुवीर सिंह इंटर कालेज दहेलिया पहुंचकर कालेज की छात्र-छात्राओं से कहा कि अक्सर देखा गया है कि छात्राएं स्कूल से घर जाने के दौरान या अन्य कहीं पर छेड़छाड़ या अन्य घटनाओं का शिकार हो जाती है। लेकिन छात्राएं बदनामी के डर से घर या पुलिस को नही बताती है। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए छात्र छात्राओं को जागरूक रहने की जरूरत है। महिला आरक्षी ने हेल्पलाइन नम्बरों जैसे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, 1076 आदि अन्य नम्बरो की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा छींटाकशी, छेडख़ानी, सोशल मीडिया से परेशान करना या अन्य अनजान व्यक्ति पर किसी प्रकार का संदेह होने पर बगैर हिचकिचाहट के तुरंत दिए गए नम्बरों पर सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम और पहंचान गोपनीय रखते हुए तुरंत सहायता की जाएगी। थाने पर भी महिला डेस्क है वहां पर भी जाकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। महिला आरक्षी मधुबाला ने छात्र-छात्राओं को अपनी समस्याओं को खुलकर व्यक्त करने और विश्वासपात्र लोगों से सहायता लेने की भी सलाह दी। स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को समाज में सुरक्षित और जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर महिला पुलिस कर्मी और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रही।