फोटो – उधरनपुर में छात्राओं को जागरूक करती शिक्षिकाएं
रामप्रकाश राठौर
शाहाबाद हरदोई । कस्बे के संविलियन विद्यालय उधरनपुर में मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत पर छात्राओं और उनके अभिवावकों को जागरूक किया गया। प्रधानाचार्या अंजू मिश्रा ने उपस्थित छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090, 112, 1076, 1098, 108 की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया। साथ ही साइबर अपराधों के संबंध में अवगत कराते हुए इससे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर का उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी।प्रधानाचार्या द्वारा अभिभावकों और छात्राओ को पुष्प देकर सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्या ने महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और सशक्तीकरण पर बल दिया। इस अवसर पर शिक्षिका रेनू,रागिनी,इन्दु, पुलकित, कुमोदनी सहित छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।