शाहाबाद हरदोई। ग्राम लोनी में अवैध रूप से मिट्टी खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन, मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चालक को पकड़कर खनिज अधिकारी ने पुलिस के हवाले किया है। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के लोनी गांव में खनन होने की सूचनाएं खनन अधिकारी अजीत सिंह को मिली। खनन अधिकारी ने सुबह लगभग 3:00 बजे औचक छापेमारी करते हुए एक जेसीबी मशीन, एक मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली को चालक सहित पकड़ा है। पकड़ने के बाद चालक और जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस के हवाले किया गया। खनन अधिकारी ने बताया मिट्टी और रेत खनन का कारोबार किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।