शाहाबाद हरदोई । शासन के निर्देश और डीएम की शख्ती के बाद भी मिट्टी माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शाहाबाद कोतवाली, पाली और पचदेवरा पुलिस की मिली भगत से मिट्टी खनन का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर हो रहा है। इस गोरख धंधे की खबर पाकर क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा ने सुबह के वक्त एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया है जिसे सीज कर दिया गया है। थाना पाली के ग्राम किलकिली निवासी रंजीत उर्फ नाटू पुत्र सोनपाल और भुड़िया थाना शाहाबाद निवासी एक माफिया पिछले काफी दिनों से मिट्टी खनन का काम कर रहा है। उसने शाहाबाद, पाली और पचदेवरा पुलिस से सांठ गांठ कर रखी है। रात्रि के वक्त खेत बराबर करने वाली मशीन से नाटू द्वारा मिट्टी निकाली जाती है और ट्रालियों में भरकर मनमाने रेट से लोगों को बिक्री की जा रही है। पिछले एक सप्ताह से आगमपुर और मुरीदापुर के बीच में नाटू द्वारा मिट्टी का खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचनाएं पुलिस को लगातार मिल रही थी परंतु शाहाबाद कोतवाली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। जैसे ही यह भनक क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा को लगी। अनुज मिश्रा ने मौके पर जाकर एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया जिसमें मिट्टी भरे जाने का प्रयास किया जा रहा था। मिट्टी बराबर करने वाली मशीन एवं अन्य ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर चालक फरार हो गए। पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली को क्षेत्राधिकारी द्वारा कोतवाली के सुपुर्द किया गया। कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को सीज करने की कार्रवाई की है।