शाहाबाद हरदोई। पाली मार्ग पर अलग-अलग स्थान पर हुई दो दुर्घटनाओं में महिलाओं सहित आधा दर्जन घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। एक घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गिलजई निवासी सानू पुत्र नीलू अपने रिश्तेदार अमन पुत्र अवधेश निवासी रेती शाहजहांपुर के साथ एक कार में सवार होकर फर्रुखाबाद की ओर से एक विवाह समारोह में शामिल होकर देर रात वापस लौट रहा थे। तेज रफ्तार कार बासित नगर चौराहे पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और एक गुमटी से जा टकरायी ।जिससे कार में सवार दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पाकर रात्रि में पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। घायल अमन को जिला अस्पताल रेफर किया गया। सुबह के वक्त जब कार को घटनास्थल से हटाया गया तो उसमें शराब की बोतल बरामद हुई जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की कार में सवार दोनों युवक शराब के नशे में धुत थे जिसकी वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। दूसरी घटना भी पाली मार्ग पर घटित हुई। गहोरा गांव के पास एक तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार हर देवी, सोनाली, शिवानी एवं विमलेश निवासी उधरनपुर थाना शाहाबाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।