शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला गढ़ी खुर्द में युवक ने विपक्षियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। मोहल्ला गढ़ी खुर्द निवासी शाहवान पुत्र रशीद ने बताया गुरुवार की शाम को वह अपने घर जा रहा था, तभी उसके दरवाजे के निकट मोहल्ले के मुश्ताक पुत्र मकसूद उसके पुत्रगण परवेज व रमीज और मीनू पुत्र अच्छन किसी रंजिश में पहले से घात लगाकर उसका इंतजार कर रहे थे।जैसे ही वह दरवाजे के समीप पहुंचा उसे विपक्षियों ने घेर लिया और मारने लगे।उसके चिल्लाने पर उसके घर की औरतों ने आकर उसे बचाया, तो विपक्षियों ने उसके घर पर ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।जिससे उसके घर का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया।पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी गई है।प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई है।