हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़ेपुर में कुछ दबंगों ने मामूली विवाद के चलते एक व्यक्ति को पीट कर घायल कर दिया। घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। घायल का डाक्टरी परीक्षण कराया गया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़ेपुर निवासी अभिषेक दीक्षित पुत्र उमाशंकर दीक्षित के अनुसार उसकी मोटरसाइकिल खड़ी हुई थी। रामवीर की भैंस मोटरसाइकिल से सट कर निकली तो मोटरसाइकिल गिर गई। बकौल अभिषेक उसने टोंक दिया तो रामवीर, यशपाल सिंह और रामवीर की मां उसे लात घूसों से पीटा जिससे उसे काफी चोटें आई ।घटना के नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई।