हरदोई। शाहाबाद कस्बे की सीएचसी पर अधीक्षक के निर्देशन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डाक्टर प्रवीण दीक्षित के दिशा निर्देशन में आयोजित अपीलेप्सी दिवस का प्रचार प्रसार करवाया गया था। ताकि अधिक से अधिक मानसिक रोगियों का परिक्षण किया जा सके और उनका सुचारू रूप से उपचार कर उनको दोबारा नार्मल जीवन की धारा से जोड़ा जा सके। शिविर में आए रोगियों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य टीम द्वारा मिर्गी के लक्षण और मिर्गी के उपचार की जानकारी दी गई।सीएचसी प्रभारी डॉक्टर प्रवीण दीक्षित ने बताया इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देना है। इसलिए समय समय पर विभिन्न रोगों के शिविर स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित किए जाते हैं।इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करवाया जाता है ताकि अधिक से अधिक मरीजों को स्वस्थ किया जा सके। इस अवसर पर डाक्टर प्रवीण दीक्षित, डाक्टर जीशान, डाक्टर गौरव गुप्ता,नीरज राजपूत सहित जिले से विकास गुप्ता निरीक्षण एवम मूल्यांकन अधिकारी, अंशू सूरी पीएसडब्ल्यू,वरुण कुमार वार्ड असिस्टेंट,फार्मासिस्ट देवेंद्र कनौजिया सहित मरीज व उनके परिजन उपस्थित रहे।