शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला खत्ता जमाल खां में एक युवक ने मानसिक तनाव के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मानसिक तनाव के कारणों का पता नहीं चल सका है।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है। युवक ने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट में खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार माना है। शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला खत्ता जमाल खां निवासी लालाराम के 32 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र ने मंगलवार को सुबह 8 बजे घर के ऊपर बने कमरे में चारपाई बिनने वाली निवाड़ से गले में फंदा डालकर फांसी लगा ली।उसकी पत्नी उसे बुलाने ऊपर गई तो शव को लटकता पाया।घटना से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर कब्जे में लिया है। मृतक ने फांसी लगाने से पहले सुसाइड नोट लिखकर खिड़की पर रख दिया था।जिसमे उसने लिखा वह दो माह से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान है उसे इसके सिवा कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है। इसलिए वह खुद अपनी मर्जी से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है। मृतक विवाहित था उसके दो पुत्रियां और एक पुत्र है।