रिपोर्ट: अखिलेश गुप्ता
हरदोई के माधौगंज थानाक्षेत्र के ग्राम दुलाराय पुरवा के सामने गौरा मार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक बाइक पर सवार तीन युवक ट्रेक्टर ट्राली व ऑटो रिक्शा के बीच ओवरटेकिंग के चक्कर में फंस गए। अनियंत्रित बाइक से क्षेत्र के गांव ढेढ़नी सरैंया निवासी सुनील कुमार को ट्रेक्टर की टक्कर लग गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं साथ में सवार हरपालपुर कोतवाली के हरियन गांव निवासी वीर सिंह व ढेढ़नी सरैंया गांव का विनीत बुरी तरह जख्मी हो गए। एम्बुलेन्स के जरिए अस्पताल में ले जाया गया जहां घायल दोनों युवकों को जिलाअस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि दोनों के पैरों में चोटें आईं हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि सुनील और उसके साथ गांव निवासी तेजपाल पुत्र के मुंडन शामिल होने के लिए नैमिषारण्य जा रहे थे। अचानक रास्ते में हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्राली का पहिया सिर से टकराने से युवक की मौके पर मौत हो गई।