हरदोई।पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी द्वारा स्थानांतरण के बाद गुरुवार को नवागंतुक थानाध्यक्ष छोटेलाल ने सांडी थाने पहुंचकर किया कार्यभार ग्रहण किया। शासन की मंशानुरूप अपराधों पर नियंत्रण व महिला सुरक्षा के साथ साथ शांति व्यवस्था कायम रखना ही उनकी प्राथमिकता होगी।
एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी द्वारा सांडी थाने पर तैनात थानाध्यक्ष सुनील दत्त कौल को हटाकर सुरसा थाने में तैनात रहे एसएसआई छोटेलाल को सांडी थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।नवागंतुक थानाध्यक्ष छोटेलाल ने गुरुवार को सांडी थाने पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया।कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने बताया कि शासन की मंशानुरूप अपराधों पर नियंत्रण के साथ साथ महिला सुरक्षा व क्षेत्र में शांति व्यवस्था दुरुस्त रखना ही उनकी प्राथमिकता होगी।उन्होंने बताया कि व्यापारियों व आमजन को सुरक्षा के साथ ही हर पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करेंगे।उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत थाने पर तैनात कर्मियों के साथ परिचय प्राप्त किया तथा बीट आदि की जानकारी ली।