रिपोर्ट: राहुल मिश्रा
सीतापुर के विकासखंड मिश्रिख के सभागार में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसनें क्षेत्र की हजारों महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर उन्होने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 70 सालों में बहुत से प्रधानमंत्री आए और चले गए पर नारी शक्ति के लिए जो काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है वह किसी और प्रधानमंत्री ने नहीं किया। महिलाओं के बचत खाते खुलवाना, महिलाओं के नाम राशनकार्ड , मातृ शक्ति के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उज्ज्वला योजना , देश की लाखों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं तथा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वावलंबी बनाया है। सांसद अशोक कुमार रावत ने केन्द्र सरकार की सराहना की । और कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। विधायक रामकृष्ण भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं की समृद्धि, सम्मान का मार्ग प्रशस्त हुआ । महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार समर्पित है । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला , ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय , एमएलसी पवन सिंह , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गोंदलामाऊ मुनींद्र अवस्थी , भाजपा मंडल अध्यक्ष मिश्रित देहात भास्कर मिश्र , मंडल अध्यक्ष नगर सतीश शास्त्री , कार्यक्रम संयोजक नीतू सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।