हरदोई।शनिवार को हरपालपुर कोतवाली में महाशिवरात्रि, होली व रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने कहा आने वाले त्योहारों को आपसी सौहार्द और भाईचारे से मनाये जाने की अपील की । उन्होंने कहा हुड़दंगियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। महाशिवरात्रि के त्योहार पर शिवालयों पर भक्तों की भीड़ रहती है। सभी जगहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। उपस्थित संभ्रांत लोगों से उन्होंने कहा आप लोग अपने आसपास निगाह रखें और अराजक तत्वों के बारे में पुलिस को सूचित कर मानवता की मिसाल बने। होली आपसी गिले शिकवे दूर कर एक दूसरे को गले लगाने का त्योहार है, लेकिन कुछ अराजक तत्व उत्पात मचाकर रंग में भंग डालने का काम करते हैं। कोतवाली पुलिस अशांति फैलाने वाले उत्पातियों और अराजक तत्वों से सख्ती से पेश आएगी। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
महाशिवरात्रि ,होली व रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
