हरदोई के मल्लावां क्षेत्र में कुछ युवकों ने शराब ठेके के सेल्समेन को जमकर पीट दिया। बताया जा रहा है कि सेल्समैन शराब महंगी बेच रहा था और इसी के चलते विवाद हुआ। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवकों ने पुलिस से भी धक्का मुक्की की। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के बाद नसीरपुर में कुमटिया मेले का आयोजन होता है। इस मेले में दूर दराज से हजारों लोग ऐसे हैं। यहां के एक देशी शराब ठेके पर महंगी शराब बेचने पर बीकापुर के कुछ युवकों से विवाद होने लगा, देखे ही देखते युवकों द्वारा मारपीट शुरू कर दी गयी। झगड़े की सूचना पर डायल 112 और मेले में तैनात पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को हिरासत में लेने की कोशिश की तो दोनों युवक पुलिसकर्मियों से उलझ गए और उनसे धक्का-मुक्की करने लगे। पुलिस ने बामुश्किल युवकों को हिरासत में लिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। वहीं कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया कि कार्यवाही की जा रही है।