हरदोई के मल्लावां कस्बे के जूनियर हाई स्कूल मैदान में दशहरा मेला का आयोजन हो रहा है,मेले में 70 ऊंचे फ़ीट रावण का दहन किया जाएगा।
इस अवसर पर कानपुर एवं मुंबई के कलाकारों के द्वारा म्यूजिकल प्रोग्राम एवं उनके द्वारा झांकियां भी प्रस्तुति की जाएगी। मेले का मुख्य आकर्षण दो आतिशबाजों के बीच में मुकाबला होगा। इसके बाद राम राज्याभिषेक का मंचन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक समाज सेवी विशाल जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पूरी भव्यता से कार्यक्रम हो रहा है और लोग इस कार्यक्रम में हर वर्ष बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।