Graminsaharalive

Top News

मल्लावां में करवाचौथ के दंगल में नामी पहलवानों ने दिखाया दम

मल्लावां में करवाचौथ के दंगल में नामी पहलवानों ने दिखाया दम

कमलेश कुमार

हरदोई के मल्लावां में  स्व. डा सुरेश पाठक एवं स्व. सुभाषचंद्र पाठक की पुण्य स्मृति मे भाजपा नेता समाजसेवी राजेश पाठक की ओर से विशाल करवाचौथ दंगल का आयोजन कराया गया। दंगल मे दूर दराज से आए पहलवानो ने दांवपेंच लगाकर लोगो का मनोरंजन कराया।

    कस्बे के तपसी बाबा सदहा तालाब पर आयोजित दंगल की शुरुवात मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सांसद जयप्रकाश रावत, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने तपसी बाबा की पूजा अर्चना कर पहलवानो के हाथ मिलवाकर दंगल की शुरुवात कराई। पहली कुश्ती सैफई के अमीन की कन्नौज के गौरव के साथ हुई। जिसमे गौरव की जीत हुई। इसके बाद अमित मल्लावां की यूनुस कन्नौज के बीच हुई कुश्ती मे यूनुस ने जीत हाशिल की। राजस्थान के शैतान सिंह की अयोध्या के बाबा नागेंद्रदास के बीच हुई कुस्ती मे बाबा नागेंद्रदास बिजई रहे। तेरवा के विनोद कन्नौज के शिवरकन के बीज हुई कुश्ती बराबर रही। हरियाणा के संदीप सिंह की नेपाल के शक्ति सिंह के बीच हुई कुश्ती मे शक्ति सिंह को बिजयी घोषित किया गया। राजस्थान के मोनू नेपाल के राजू थापा के बीच हुई कुश्ती मे राजू थापा ने जीत हासिल की। मुजफ्फरपुर के बंटी की हरिद्वार के बाबा भगतदास के बीच हुई कुश्ती मे बाबा भगतदास ने जीत हाशिल की। दिल्ली के बीरु की फिरोजाबाद के शाहरुख के साथ हुई कुश्ती मे शाहरुख को बिजयी घोषित किया गया। हरियाणा के अमित की जम्मू के कादिरगनी के बीच हुई कुश्ती मे कादिरगनी ने जीत दर्ज की। तेजीपुर उदयभान की कन्नौज के महावीर के साथ हुई कुश्ती बराबर रही। दारापुर श्रीपाल की कन्नौज के बृजेश के साथ हुई कुश्ती भी बराबर रही। राजस्थान के योगेंद्र की जालौन के जितेंद्र के साथ हुई कुश्ती मे जितेंद्र ने जीत दर्ज की। दतिया के श्यामबीर की इटावा के विपिन के साथ हुई कुश्ती मे विपिन जीते। मुरादाबाद के सुरेन्द्र की बरेली मनोज के साथ हुई कुश्ती मे मनोज ने जीत दर्ज की। जीते पहलवानो को राजेश पाठक ने पुरुकार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर धन्यजय मिश्रा, विशाल जायसवाल, हरिओम दीक्षित, मोहित, मुन्ना त्रिपाठी समेत हजारों दर्शक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!