हरदोई के मल्लावां में पोते के साथ स्कूटी पर बैठकर दवा लेने जा रही महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलई निवासिनी शांति देवी (63) पत्नी जय जय राम अपने पोते के साथ उन्नाव जनपद के गंज मुरादाबाद में स्कूटी पर सवार होकर दवा लेने जा रही थी। गंज जलालाबाद गांव के निकट पेट्रोल पंप के पास जैसे ही पहुंची कि सामने से आ रहे मौरंग लदा ट्रक के पास से स्कूटी गुजर रही थी कि रोड के किनारे पड़े विद्युत पोल से स्कूटी फिसल कर पलट गई और ट्रक महिला के ऊपर से गुजर गया। जिससे महिला की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पोता बाल बाल बच गया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस चालक की तलाश में जुटी है। इस मामले में कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।