हरदोई की मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर पावर में नीम का पेड़ गिरने से वृद्ध महिला की मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला जब तक उसकी मौत हो गई मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर पवार निवासी छोटे सिंह की 80 वर्षी पत्नी रामदेवी अपने घर से दूसरे के घर जा रही थी कि रास्ते में एक पुराना नीम का पेड़ उनके ऊपर ही पलट गया जिसके नीचे वह दब गई और उनकी मौत हो गई ग्रामीणों ने पेड़ हटाने का प्रयास किया लेकिन विशालकाय पेड़ होने के कारण पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हटाया जब तक उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जाता है। मृतका के दो पुत्र हैं।