हरदोई की मल्लावां कोतवाली की राघोपुर चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का गमछा से गला कसा हुआ शव पडा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार राघौपुर चौकी क्षेत्र के मटियामऊ रोड स्थित चौकी से 300 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में गमछा से गला कसा हुआ शव पड़ा होने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकार सुनील कुमार शर्मा व कोतवाल अनिल कुमार सैनी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुए युवक की शिनाख्त कराई। मृतक भैया लाल 45 वर्ष पुत्र राम लखन निवासी ग्राम भेलावा बघौली अपने रिश्तेदारी बलेहरा निवासी पुत्तीलाल के घर सोमवार की सुबह आया था। लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं हालांकि पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।