हरदोई। उप जिला अधिकारी सवायजपुर संजय अग्रहरि ने अवगत कराया है कि तहसील की गंगा, रामगंगा एवं गर्रा नदी में 2024-2025 हेतु मत्स्य आखेट नीलामी में भाग लेने के लिए पंजीकृत मत्स्यजीवी समितियां 10 सितम्बर 2024 तक तहसील कार्यालय में आवेदन कर सकते है। उन्होने कहा है कि मत्स्य आखेट की नीलामी 13 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे तहसील सभागार में की जायेगी, इच्छुक समितियों के लोग निर्धारित तिथि तक आवेदन कर नीलामी में भाग लें सकती है।