शाहाबाद हरदोई । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा बीबीजयी में तालाब में भैंस घुसाने से मना करने पर दबंगों ने एक मछली पालक को लाठी, डंडों एवं बांका से हमला करके लहूलुहान कर दिया। घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। घायल का डाक्टरी परीक्षण कराया गया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खेड़ा बीबीजयी निवासी रविंद्र कश्यप पुत्र तौले के अनुसार उसने तालाब में मछली पाल रखी है। पड़ोस के विनोद मिश्रा अक्सर उसके तालाब में भैंस घुसेड देते थे जिससे उसकी मछलियां बड़ी संख्या में मर जाते हैं। गुरुवार को विनोद मिश्रा ने फिर उसके तालाब में भैंस घुसेड़ दी जिस पर रवींद्र ने आपत्ति जताई। दोनों ओर से वाद विवाद होने लगा। बात ज्यादा बढ़ने पर विनोद मिश्रा अपने एक दर्जन से अधिक साथियों को लेकर आ गए रविंद्र पर हमला कर दिया। रविंद्र के अनुसार लाठी, डंडों में बांका से उस पर हमला किया गया जिससे वह लहूलुहान हो गया। घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। घायल का डाक्टरी परीक्षण कराया गया।