हरदोई- 22 तारीख को अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चारों और उत्साह का माहौल है। ऐसे में हरदोई जनपद में भी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनमानस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह-सुबह प्रभात फेरी निकाल कर भगवान राम के जय घोष लग रहे हैं तो वहीं घरों पर भगवान राम का पताका पहरा रहा है। चारों ओर आस्था व श्रद्धा का जन सैलाब उमड़ा हुआ है। हरदोई से दो युवा स्केटिंग करते हुए अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी 22 तारीख को उत्सव मनाने की तैयारी की गई है। जिम्मेदारों को जिला प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं। हरदोई का रसखान परीक्षा ग्रह 22 जनवरी को एक भवन नहीं बल्कि मंदिर के रूप में नजर आएगा।भगवान राम के होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रसखान परीक्षा ग्रह को मंदिर का रूप देने की तैयारी है। रसखान परीक्षा ग्रह में राम उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
होंगे कई आयोजन
22 जनवरी को रसखान परीक्षा ग्रह में होने वाले भव्य आयोजन की आयोजक सुहाना जैन ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से रसखान परीक्षा ग्रह में आयोजनों की शुरुआत होगी।मुख्य अतिथि के तौर पर वृंदावन के पीठाधीश्वर स्वामी धनंजय दास महाराज व विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी होंगे। इसी के साथ आयोजन की अध्यक्षता आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा की जाएगी। 22 तारीख को होने वाले आयोजन को लेकर रसखान परीक्षा ग्रह को सजाया जाएगा। रसखान परीक्षा ग्रह को एक मंदिर के रूप में सजाया जाएगा। 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कार्य सेवा में दिवंगत हुए कार्य सेवकों के परिवार व जनपद के कार्य सेवकों को सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा। भगवान राम का आज जो भव्य मंदिर बन रहा है वह दिवंगत कार्य सेवकों की देन है। उनके जोश और जज्बे को आज देश नमन कर रहा है। इसी दिन गरीब व असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण का कार्यक्रम भी किया जाएगा साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया है। रसखान परीक्षा ग्रह में अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण बड़ी एलइडी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।सुहाना जैन ने लोगों से इस आयोजन में आने की अपील की है।सुहाना जैन ने कहा कि इस दिन का प्रत्येक सनातनी को बेसब्री से इंतजार था।