हरदोई। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने हरदोई नगर के प्रमुख मंदिरों के पुजारियों को पार्टी कार्यालय पर आमंत्रित कर उन्हें अंगवस्त्र मिष्ठान आदि भेंट देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
ज्ञात हो कि पार्टी प्रत्येक वर्ष गुरुपूर्णिमा के अवसर पर संतों, महंतो, पुजारियों व गुरुजनों का सम्मान मंडल स्तर पर करती है। इसी कड़ी में राम जानकी मंदिर के पुजारी आचार्य आदेश शुक्ला, बाबा मंदिर के पुजारी उमाशंकर मिश्र, लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी सत्यव्रत मिश्र, शिव भोले मंदिर के पुजारी रामपूजन अवस्थी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित, जिलामहामंत्री सत्येंद्र राजपूत, जिलामंत्री अविनाश पांडेय, जिला संयोजक आई टी सौरभ सिंह गौर, जिला सह मीडिया प्रभारी सत्यम शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत, युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, एन जी ओ प्रकोष्ठ सह संयोजक मुकुल सिंह, मुदित बाजपेई, सनी दीक्षित, हर्षित मिश्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।