Graminsaharalive

Top News

भैंस पर पलटी गन्ना भरी ट्रॉली, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पीटकर बनाया बंधक, पुलिस से भी हुई झडप

भैंस पर पलटी गन्ना भरी ट्रॉली, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पीटकर बनाया बंधक, पुलिस से भी हुई झडप

पाली, हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के भाहपुर गांव में शुक्रवार को सड़क किनारे बंधी भैंस पर गन्ना भरी एक ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे भैंस की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक को पिटाई के बाद ग्रामीणों ने घर में बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को किसी तरह बाहर निकाला और थाने भेजा। ग्रामीण काफी देर तक सड़क एकत्र होकर हंगामा करते रहे।


पाली थाना क्षेत्र के असमधा गांव निवासी गुलाम साबिर का पुत्र हसनैन साबिर शुक्रवार को अपने ट्रैक्टर-ट्राली पर गन्ना लोड करके रूपापुर चीनी मिल जा रहा था। पाली-रूपापुर मार्ग पर भाहपुर गांव के पास एक टेंपो को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर गन्ना भरी ट्राली सड़क किनारे बंधी अनुराग पुत्र स्वर्गीय कालीचरन की भैंस के ऊपर पलट गई। ट्राली के नीचे दबकर भैंस की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक हसनैन साबिर को अनुराग पुत्र कालीचरन व अन्य ग्रामीणों ने पकडकर पीट दिया और उसे पास के एक घर में बंधक बना लिया। जानकारी मिलने पर पाली थाने के उपनिरीक्षक सलीमुद्दीन, आशीष त्यागी, गजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और थाने भेजा। ग्रामीण सैकड़ों की तादात में पाली रूपापुर-मार्ग पर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया और काफी समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण पुलिस की एक भी सुनने को तैयार नहीं हुए और पुलिस से झडप हुई। खनिकलापुर के पूर्व प्रधान ने भी ग्रामीणों को समझाया पर ग्रामीणों पर कोई असर नहीं हुआ। ग्रामीण न ट्रैक्टर थाने ले जाने दे रहे थे और न ही अपनी सुपुर्दगी में ले रहे थे, जिसके कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 3 घंटे बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर को थाने भेजा। वहीं ट्रैक्टर मालिक भैंस मालिक को मुआवजा देने की बात कह रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!