हरदोई सहित आस पास के जिलों में बीती रात करीब 11:35 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर आ गए। करीब 10 सेकंड तक झटके महसूस किए गए।
भूकम्प का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। यह जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। इसकी तीव्रता 6.4 बताई जा रही है।गनीमत यह है कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन लोग दहशत में जरूर रहे। जैसे ही भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए अपने घरों से बाहर आ गए। लखनऊ, लखमीपुर, शाहजहांपुर,मिर्जापुर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बदायूं में भूकंप के असर को महसूस किया गया। तराई क्षेत्र में इसका असर ज्यादा महसूस किया गया