Graminsaharalive

Top News

भीषण ठंड में गरीबों का सहारा बना होप बेटर फाउंडेशन, भरखनी क्षेत्र में गरम कपड़े, कंबल और राशन किट बांटी

भीषण ठंड में गरीबों का सहारा बना होप बेटर फाउंडेशन, भरखनी क्षेत्र में गरम कपड़े, कंबल और राशन किट बांटी

पाली, हरदोई। बीते कुछ दिनों से भीषण ठंड हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हाड़ कंपाने वाली इस ठंड में सबसे अधिक परेशानी गरीबों को हो रही है, जिनके पास पहनने को गर्म कपड़े और ओढने को कंबल तक नहीं हैं। इसी को देखते हुए होप बेटर फाउंडेशन ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आया है जिनके पास ठंड में पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। शुक्रवार को भरखनी ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों में होप बेटर फाउंडेशन के स्वयं सेवकों ने 200 गरीब जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, कंबल और राशन किट वितरित की।


होप बेटर फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल नवेद खान और कोषाध्यक्ष मलिक अहद अली ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ विकास खण्ड भरखनी के रमापुर, कुंवरपुर और मडैया गांव में पहुंचकर गर्म कपड़े कंबल और राशन किट बांटी। राशन किट में आटा, चावल, चीनी, दाल, सरसों का तेल, नमक जैसी घरेलू दैनिक जरूरत का सामान शामिल था। इस दौरान अब्दुल नवेद खान ने बताया कि बीते काफी दिनों से भीषण ठंड हो रही है, इस दौरान उन्होंने देखा कि तमाम लोग ऐसे हैं जिनके पास गर्म कपड़े, कंबल और राशन का अभाव है। उन्होंने अपने साथियों के साथ उपरोक्त गांवों में पहुंचकर 200 गरीब जरूरतमंदों को गरम कपड़े, कंबल और राशन किट वितरित की, आगामी दिनों में भी गरीबों की सहायता की जाएगी।

यहां यह भी बताना जरूरी होगा कि होप बेटर फाउंडेशन ने लॉक डाउन के दौरान गरीबों की काफी सहायता की और बड़ी तादाद में लोगों को राशन किट वितरित की थी। वहीं उपरोक्त गांवों में गरम कपड़े, कंबल और राशन किट पाकर ग्रामीणों होप बेटर फाउंडेशन के प्रति आभार प्रकट किया।

shobhit mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!