हरदोई।प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप की तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार औषधि विभाग द्वारा छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सांडी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को कोडीन युक्त सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप का नशे के लिए प्रयोग किया जाता है। इसकी आपूर्ति देश विदेश में हो रही है। इस नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सांडी क्षेत्र अंतर्गत अरेंद्र पाल गुर्जर को 200 शीशी कोडीनट सिरप के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
औषधि निरीक्षक स्वागतिका घोष ने बताया कि सहायक आयुक्त औषधि बृजेश कुमार के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत उक्त सीरप बेचने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी चल रही है। इसी कड़ी में उक्त आरोपी को प्रतिबंधित सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया है।