हरदोई। भारत विकास परिषद द्वारा ग्राम भूरा टीकुर में वीरेन्द्र बाजपेई के अतुल ईट भट्टे पर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता राम अवतार शुक्ला द्वारा की गयी। मुख्य अतिथि सांसद श्री जयप्रकाश ने भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे पुनीत कार्यों की सराहना की और समाज से अपील की कि अन्य संस्थायें भी इस कार्य का अनुसरण करे।
भाजपा अध्यक्ष अजित सिंह बब्बन ने अपने उद्बोधन में कहा कि दरिद्र नारायण की सेवा करने का भाव ईश्वर की सेवा है। इसी भाव से भारत विकास परिषद कम्बल वितरण का कार्य कर रही है। भारत विकास परिषद अध्यक्ष डा. सुरेश अग्निहोत्री ने बताया परिषद प्रति वर्ष यह कार्यक्रम जिले में अलग-अलग स्थानों पर करता है । सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे सन्तु निरामया की भावना से यह कार्य सभी सदस्य मिलकर करते हैं । भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता, राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता कराकर बच्चों में राष्ट्रीयता एवं संस्कार देने का कार्य करता है। इस अवसर पर अशोक सिंह आजाद एवं पंकज बाजपेई बब्ली ने भारत विकास परिषद की सदस्यता ग्रहण की।कार्यक्रम का संचालन सरंक्षक राजवर्धन श्रीवास्तव जी ने दारा किया गया।
कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि एवं परिषद के सदस्यों का आभार विरेन्द्र बाजपेई जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सरंक्षक बालकृष्ण जिन्दल , सजीव अग्रवाल, जिनेन्द्र जैन, अवध विहारी मिश्र, सचिन अनूप पुरी, कोषाध्यक्ष संजय टंडन, राजीव मोहन अवस्थी, विष्णु दत्त गुप्ता, कैप्टन राम किशोर शुक्ला, राम किशोर दि्वेदी, पारूल दिक्षित, गौरव भदौरिया, आलोक गुप्ता, पंकज गुप्ता सीए, शैलेन्द्र मिश्रा, समीर सिंह, श्रवण कुमार मिश्र ‘राही‘ एवं बड़ी संख्या में गांव के निवासी उपस्थित रहे।