Graminsaharalive

Top News

‘भारत की एकता को अक्षुण रखने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान’

‘भारत की एकता को अक्षुण रखने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान’

हरदोई। स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने पुष्प अर्पित कर कहा कि भारत की एकता को अक्षुण रखने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, उनके सशक्त निर्णय के फलस्वरूप भारत अखंड बना पर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस ने उन्हें वह सम्मान नहीं दिया। जिस सम्मान के वह हकदार थे, बल्कि ऐसे महापुरुषों और उनके योगदानों को भारत के मनस से मिटाने का कार्य किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती पर कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल के महत्वपूर्ण योगदानों को इतिहास के पन्नो से मिटाने का कार्य किया। आखिरकार भाजपा और पीएम मोदी ने सालों पुरानी इस गलती को सुधारा और राष्ट्र की बहुमूल्य धरोहर को सम्मान के साथ उनके कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया।आज भी भारत के दुश्मन देश के बाहर और अंदर बैठकर हर पल भारत को खंडित और राष्ट्र की एकता को भंग करने के कुत्सित प्रयास में लगे रहते है, लेकिन उनके इन प्रयासों को धूल में मिलने का काम सरदार पटेल की धरती से जन्म लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने में लगे हुए है। 2014 के बाद देश में एक भी आतंकवादी घटना नहीं घटी, देश आज आर्थिक प्रगति के नए नए आयाम गढ़ते हुए विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया और तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के पथ पर लगातार बढ़ रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बना है। देश के बच्चों से लेकर युवा, महिलाएं या वरिष्ठ नागरिक हो भाजपा सरकार सभी के लिए एकसमान भाव रखते हुए सबका विकास करने में लगी हुई है। सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को भाजपा सरकार ने चरितार्थ करके दिखाया है। देश में लगातार दो बार और 2024 में भी जनता के आशिर्वाद से रिकार्ड कायम करते हुए तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे।2014 से पहले क्षेत्रवाद, जातिवाद, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे राजनैतिक रूप से चुनावों में छाए रहते थे, पर जब से भाजपा की सरकार बनी है यह सभी मुद्दे आज हाशिए पर अंतिम सांसे ले रहे है क्योंकि अब चुनाव विकास के बल पर लड़े जा रहें है। राहुल गांधी हो या अखिलेश यादव इन जैसे नेताओं की राजनीति जमीन से नहीं आसमानी होती है। वह जानता की दुख दर्द तकलीफे नहीं समझते। उन्हे सिर्फ सत्ता चाहिए, उन्हे इससे मतलब नहीं कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास कैसे पहुंचे। गरीब भी चाहता है कि उसकी आर्थिक तरक्की हो और आत्मसम्मान के  साथ सर उठा के समाज में चले। कांग्रेस और सपा जैसे राजनैतिक दलों ने जाति और धर्म की राजनीति कर कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया।

प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा ओम वर्मा जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक सत्यम शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!