हरदोई। समाजवादी पार्टी सवायजपुर द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सपा पिछड़ा वर्ग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लोटनराम निषाद मौजूद रहे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री निषाद ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के चलते समाज में सामाजिक न्याय व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गई है ,देश में असमानता व अराजकता व्यापक स्तर पर छाई हुई है भाजपा की नीतियों के चलते गैर बराबरी चरम पर है। ऐसे में पीडीए देश व प्रदेश की आबादी को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के साथ होकर भाजपा की अराजक व तानाशाह सरकार के खिलाफ बिगुल ठोकने का वक्त आ गया है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती उषा वर्मा ने कहा कि उन्हें आज जो कुछ भी मिला है वह समाजवादी पार्टी व इसी पीडीए वर्ग की बदौलत मिला है और जब जब समाजवादी सरकारी बनी हैं तब समाज के पिछड़े दलित अल्पसंख्यक व असहाय समाज के हक हक्कू की बात की बात सरकार में बराबरी का सम्मान व हक मिला है ,वह समाजवादी सरकार की नीतियों व योजनाओं के दम से पीडीए वर्ग का सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक स्तर ऊपर उठा है । सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पम्मू यादव ने आये हुए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया व कहा कि इस क्षेत्र की सम्मानित जनता का उनके व उनके परिवार पर विशेष एहसान है की सालों साल सत्ता से बाहर रहकर भी सामंती सरकारों का अत्याचार झेलकर कभी समाजवादी पार्टी का साथ ना छोड़ा समाजवादी पार्टी की पीडीए नीति लागू करने को कदम कदम पर संघर्ष किया और डटे रहे ,उन्हें उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सवाजपुर विधानसभा को सर्वाधिक वोटो से प्रत्याशी उषा वर्मा को जिताकर मेरे वह पीडीए के सम्मान को बरकरार रखेंगे। सम्मेलन को मुख्य रूप से सपा प्रदेश सचिव गण डॉक्टर अरुण मौर्य कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुभाषपाल,महिला सभा की प्रदेश सचिव सुनीता मित्रा,जगमोहन राजपूत पूर्व ब्लॉक प्रमुख,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विक्रम कुशवाह ,जिला उपाध्यक्ष जब्बार खां,,प्रधान गौतम राजपूत जी,रामनरेश राजपूत ,महेंद्र राजपूत ,मुकेश राजपूत, विद्या राम राजपूत ,अशोक राजपूत ,अनूप वर्मा,रामपाल राजपूत ,डॉक्टर संजय कुशवाहा ,सुरेश कुशवाहा ,राम प्रकाश कुशवाहा,अमन कुशवाह ,आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।