Graminsaharalive

Top News

भाजपा सरकार में सभी वर्गों को लाभ मिला: नितिन अग्रवाल

भाजपा सरकार में सभी वर्गों को लाभ मिला: नितिन अग्रवाल

हरदोई। मंत्री श्री नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को ऐजा फार्म और फर्दापुर में अलग-अलग जनसभायें कर भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए केन्द्र में स्थायी सरकार बनाने के लिए भाजपा को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर इण्डी गठबन्धन जीता तो हर साल प्रधानमंत्री बदलेगा।

आबकारी मंत्री श्री अग्रवाल हरदोई सदर से भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में कहा कि एक तरफ भाजपा है, जिसकी ओर से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद के दाबेदार हैं और दूसरी तरफ इण्डी गठबन्धन है जिसमें प्रधानमंत्री पद का कोई चेहरा तय नहीं है। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के 10 साल के शासन काल में गरीबों, महिलाओं, व्यापारियों, किसानों और नौजवानों के लिए अनेकों योजनायें संचालित की गयीं जिनका बिना किसी भेद-भाव के सभी धर्म और जाति के लोगों को समान रूप से लाभ मिल रहा है। उन्होंने कॉग्रेस व सपा की सरकारों पर भ्रष्टाचार व गुण्डागर्दी को संरक्षण देने का आरोप लगाया कहा कि इनकी सरकारों में सरकारी योजनायें बिचौलियों, दलालों और भ्रष्टाचारियों का शिकार होती थीं। श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों को हमेशा परिवार की तरफ सम्मान दिया लोगों के दुख-दर्द में शामिल हुए और विकास कार्यों में क्षेत्र को प्राथमिकता दी, क्षेत्र में कभी गुण्डागर्दी नहींे होने दी, कानून व्यवस्था दुरूस्त रही उन्होंने लोगों के कहा कि वह बिना किसी डर-दबाव व लालच के भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश को भारी अन्तर से जिताकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायें।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सरदार नायब सिंह, देश दीपक दीक्षित, नाजिम खॉ, कल्लू सिंह, उदयवीर सिंह, करनवीर सिंह, गुडडू सिंह, आकाश, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धनन्जय मिश्रा, विमलेश दीक्षित, कृष्ण कुमार सिंह, श्यामू सिंह, जि0पं0 सदस्य सर्वेन्द्र गुप्ता, अख्तर गॉजी, डॉ0 उमाशंकर आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व लोगों मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!