हरदोई के संडीला कस्बे में महतवाना स्थित भाजपा नेता लोकेश कुमार सैनी की कुमार एजेंसी में लगी भीषण आग लग गयी। आग से करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।लोकेश कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना पड़ोसियों से सुबह मिली जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लोकेश कुमार सैनी ने बताया कि आग से जनरल स्टोर का सामान, स्टेशनरी,लाइटिंग,फर्नीचर सहित अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया।
करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है साथ ही बिल्डिंग को भी क्षति पहुंची है। समझा जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी।